सीएम योगी का चित्रकूट दौरा का
चित्रकूट । सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ कल दोपहर 1:30 बजे पहुंचेंगे देवांगना एयरपोर्ट। इसके बाद 02:30 से बजे से 03 बजे तक PWD सर्किट हाउस में रहेंगे। 03 से 04 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक लेंगे। 04 से 04:30 तक विकास की योजनाओं लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात 05 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे सीएम योगी। शाम 06 बजे रामघाट में मंदाकिनी आरती में होंगे शामिल। आरती में सम्मिलित होने के बाद 06:30 बजे पुनः सर्किट हाउस पहुंच करेंगे रात्रि विश्राम। अगले दिन शुक्रवार को सुबह 09 बजे पहुंचेंगे देवांगना एयरपोर्ट और 09:30 बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना।