विधायक राजपुरोहित ने जवाई के पानी की लेकर मुख्यमंत्री शर्मा से मिले। बांध बनाने की योजना पर विचार विमर्श किया।
विधायक राजपुरोहित ने जवाई के पानी की लेकर मुख्यमंत्री शर्मा से मिले। बांध बनाने की योजना पर विचार विमर्श किया।
विधायक राजपुरोहित जयपुर में एसीएस अभय कुमार से मिलकर जवाई बांध के पानी पर पूर्ण चर्चा की इस दौरान जालौर के प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई रहे साथ।
राजस्थान बजट-2024 में जालोर, सिरोही, बाडमेर जिले के लिए अभिशापित होने वाली 2280 करोड़ की योजना को निरस्त करने एवं जवाई बांध के पानी का जवाई नदी के लिए हक निर्धारित हो- विधायक राजपुरोहित
जयपुर । आहोर से विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर जवाई बांध के पानी पर विस्तृत चर्चा करते हुए पत्र सौंप कर अवगत करवाया कि राजस्थान बजट 2024 के घोषणा में जवाई बांध के पानी पर 2280 करोड़ रूपयें की जोधपुर की ओर नहर को पुनः ठीक करने की योजना बनी थी, जो यह योजना अधिकारियों द्वारा गुमराह करके यह योजना बनाई गयी थी जिसको लेकर मैनें व सुमेरपुर, जालोर, सिवाना के विधायकों ने आपको पत्र व प्रत्यक्ष रूप से मिलकर इस योजना पर पुनः विचार करके निरस्त कराने को लेकर निवेदन किया था कि यह योजना जालोर, पाली, बाडमेर जिले के लिए अभिशाप साबित होगी, फिर भी विभाग के अधिकारी आज भी सरकार को गुमराह करके यह योजना यथावत रखने का कार्य कर रहे है जो जवाई नदी क्षेत्र के लोगों के हित में नही हैं क्योंकि जवाई बांध बनने के बाद अभी तक जवाई नदी में आठ बार ही पानी आया हैं वो भी बाड़ जैसी आपदा आने की स्थिति में आया है बाकी के सालों में जवाई नदी सुखी ही रहनें से नदी के प्रवाह क्षेत्र में कुँओं व नलकुपों में पानी की कमी के साथ दिनो-दिन भूजल स्तर गिरता गया, अब यह क्षेत्र पुरा बंजर की स्थिति में आ गया हैं।
अब इस विषय को लेकर भारतीय किसान संघ व क्षेत्र के किसानों ने क्षेत्र के आलाधिकारियों से समस्या बताई पर किसी भी अधिकारी ने जमीनी स्तर पर काम नहीं किया जिसके बाद विधायक राजपुरोहित ने जवाई के पानी को लेकर किसानों से कार्य देखने का अश्वासन दिया और एक प्रभावी योजना बनाकर कार्य किया और बांध बनाने कि योजना को लेकर क्षेत्र के अन्य विधायकों के साथ बैठक की तथा मुख्यमंत्री से भेंट कर यथास्थिति से अवगत कराया एक पत्र सौंपकर नहर ठीक कराने व बांध बनाने की स्थिति में किसानों के लिए किस तरह हितकारी होगा पर गहनता से विचार विमर्श किया।