फटे कपड़ों में धूम रही महिला को पुलिस अधिकारी ने रोक कर नाम पूछा नाम सुनते ही उठे होश तुरंत किया गिरफ्तार।
फटे कपड़ों में धूम रही महिला को पुलिस अधिकारी ने रोक कर नाम पूछा नाम सुनते ही उठे होश तुरंत किया गिरफ्तार। गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बड़े नाटकीय ढंग से एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे । मामला इस तरह से है कि एक महिला गंदे कपड़े पहनकर, गरीबोंं की झोपड़ी में रहती थी। आए-दिन वह अपनी रहने की जगह बदलती रहती थी, कभी किसी क्षेत्र में कभी किसी शहर में झुग्गी-झोपड़ी में रहती थी और जहां वह जाती थी उसके साथ 5 से 6 युवक भी रहते थे। मिली शिकायत के आधार पर मुरादनगर पुलिस एक ऐसे गैंग की तलाश में जुटी थी जो सोने के सिक्के के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुकी था और इस गैंग की मुखिया एक महिला बताईं जा रही थी, उसका नाम पायल बताया जा रहा था। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही थी की पुलिस को बताएं गए चेहरे मोहरे से मेल खाती एक महिला गंदे कपड़ों में घूम रही थी। जब महिला को पुलिस ने रोका और पूछा कौन हो तुम? तो उसने बताया मैं पास में ही एक झोपड़ी में रहती हूं और मेरा नाम पायल बताया है। नाम सुनते ही पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए क्योंक...