दूल्हा सज-धज कर 150 बाराती लेकर शहर की सड़कों पर खोता रहा दुल्हन का घर पर पूरे शहर में बारात घर ही नहीं मिला, ऑनलाइन तय की थी शादी ।
दूल्हा सज-धज कर 150 बाराती लेकर शहर की सड़कों पर खोता रहा दुल्हन का घर पर पूरे शहर में बारात घर ही नहीं मिला, ऑनलाइन तय की थी शादी ।
दुल्हा और दुल्हन तीन साल से सोशल मीडिया पर एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
ऑनलाइन शादी तय होने के बाद दुल्हा बारात लेकर दुल्हन के बताए पते को खोजता रहा पर नहीं मिला सनम के घर का पता। दरअसल दीपक की मनप्रीत से मुलाकात सोशल मीडिया साइट पर हुई थी और पिछले तीन साल से वो दोनों एक-दूसरे के साथ इंटरनेट के माध्यम से रिलेशनशिप में थे जिसकी जानकारी उनके घर वालों को भी थी लेकिन वो कभी एक दूसरे से मिले नहीं थे और दोनों ने शादी करने की बात परिवार वालों से की तो परिवार के बड़े बुजुर्गो ने भी फ़ोन पर ही बातचीत करके रिश्ते को पक्का कर दिया था लेकिन बारात वाले दिन कहानी कुछ और ही निकली और पता चला कि पंजाब के रहने वाले दीपक के साथ धोखा हुआ है। क्योंकि जिसे दुल्हन बना कर ले जाने वो दुबई से पंजाब आया था वह दुल्हन शादी के दिन उनसे मिलने ही नहीं पहुंची और तो और जो पता दिया था वह खोजते खोजते थक गए पर पता नहीं मिला और नहीं मिले दुल्हन के परिवार वाले।
सिर पर पगड़ी बांधे साथ में 150 लोगों की बारात लिए 24 साल के दीपक शादी करने दुल्हन के बताएं पते पर पहुंचे तो न उन्हें दुल्हन मिली, न दुल्हन के घरवाले और पता मिला शहर के चक्कर लगाने के बाद पता चला कि जहां उनकी शादी होने वाली थी। ऐसी कोई जगह तो वास्तव में है उस शहर में हैं ही नहीं।
मामला इस तरह से है कि 6 दिसंबर की दोपहर को जालंधर ज़िले के मंडियाली गांव के निवासी दीपक, मनप्रीत कौर के साथ शादी रचाने के लिए मोगा शहर पहुंचे थे फूलों से सजी गाड़ी और सैकड़ों बारातियों के साथ बारात बताएं पते के लिए निकली।
लेकिन, वहां जाकर पाया कि दुल्हन ने जिस पते पर शादी के लिए बुलाया था, वैसी कोई जगह मोंगा शहर में तो है ही नहीं और दुल्हन और उसके घरवाले कोई भी उनसे मिलने तक नहीं आया। दुल्हा बने दीपक मोंगा शहर की सड़कों पर सिर में पगड़ी बांधे बताएं पते को खोजते खोजते हार गए पर पता नहीं मिला।
जिसके बाद दीपक ने होने वाली दुल्हन मनप्रीत को फ़ोन मिलाया तो पहले तो उसने कहा कि हमारे घर वाले कुछ देर में पहुंच रहे हैं। लेकिन, शाम 5 बजे तक कोई नहीं आया तो फिर फोन किया गया तो दुल्हन ने फ़ोन ऑफ कर दिया. आखिर में 5 घंटे के इंतज़ार के बाद दूल्हे दीपक और उनके घरवालों ने लोकल पुलिस स्टेशन में दुल्हन और उनके परिवार के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज़ कराई।