रेप केस के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ीं, छात्रा ने बयान दर्ज कराए, हिन्दूवादी संगठनों ने गिरफ्तारी की मांग उठाई।
रेप केस के आरोप में फंसे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ीं, छात्रा ने बयान दर्ज कराए, हिन्दू वादी संगठनों ने गिरफ्तारी की मांग उठाई।
कानपुर । आईआईटी कानपुर की छात्रा से रेप के आरोपों में घिरे एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक तरफ आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने बयान पर कायम है। वहीं, दूसरी तरफ एसीपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एफआईआर दर्ज होने के तीन-चार दिन बाद भी एसीपी की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जताई. इसको लेकर बजरंग दल और अन्य संगठनों ने बीते दिन कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा. हालांकि, इस दौरान उनकी अधिकारी हल्की बहस भी हो गई।
बता दें कि सोमवार को पूर्व बजरंग दल अध्यक्ष कृष्णा तिवारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने IIT छात्रा के साथ शादी के नाम पर रेप करने के आरोपी एसीपी कलेक्टर गंज रहे मोहसिन खान की गिरफ्तारी को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन दिया. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोपी मोहसिन खान की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की. उनका कहना था कि इस मामले में अगर कोई आम आदमी फंसा होता तो अबतक उसकी गिरफ्तारी हो जाती, लेकिन आरोपी पुलिस अधिकारी हैं जिसका फायदा उसे मिल रहा है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में न्यायालय का आदेश क्या होता है और पुलिस ने अभी तक आरोपी एसीपी मोहसिन खान को गिरफ्तार क्यों नहीं किया इस पर क्या कार्यवाही होगी।