कांग्रेस ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
कांग्रेस ने दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि।
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस पार्टी द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
लखीमपुर खीरी । दिनांक 6 दिसंबर को भारत रत्न, संविधान निर्माता, और समता मूलक समाज के संस्थापक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखीमपुर खीरी जनपद में कांग्रेस पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में गोला गोकर्णनाथ स्थित भारत भूषण कॉलोनी के कैंप कार्यालय पर प्रातः 10:30 बजे निवर्तमान कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अजीत जैन के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण के बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में उपस्थित कांग्रेसजनों ने बाबा साहब के विचारों और पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात, सुबह 11:00 बजे अंबेडकर तिराहा, गोला गोकर्णनाथ, खीरी-अलीगंज रोड पर, निवर्तमान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपस्थित जनसमूह ने "बाबा जी का मिशन अधूरा, हम सब मिलकर करेंगे पूरा" और "जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबा जी का नाम रहेगा" जैसे गगनभेदी नारों के साथ बाबा साहब के योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर सचिन शाह, प्रेम कुमार वर्मा, आदेश गुप्ता, मतीन शाह, अजीत जैन, उपेंद्र सिंह बंजारा, प्रदीप सिंह रघुनायक, पंकज पटेल, विक्रम पटेल, शेर सिंह वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, फकीर मोहम्मद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।