चिनहट की यातायात पुलिस और थाना पुलिस की घोर लापरवाही के चलते प्रतिदिन लगता है भीषण जाम।
लोगों का कहना है कि यदि कोई चौराहा सुव्यवस्थित हैं तो यातायात पुलिस के कर्मचारियों को तैनात करा दें सुव्यवस्थित चौराहा जाम चौराहे में बदल जाएगा।
कहीं किसी बाहर के नंबर का वाहन लेकर लखनऊ आएं हैं तो यातायात पुलिस उस वाहन को कागज चेकिंग के नाम पर शहर के हर चौराहे पर रोकेंगे ।
लखनऊ । थाना चिनहट क्षेत्र का कमता हो या चिनहट तिराहा हो या मटियारी चौराहा या फिर बीबीडी चौराहा हो, रोजाना जाम दिखता ही है। थाना चिनहट पुलिस हो या बीबीडी पुलिस हो, मनमर्ज़ी कार्य करते रोज़ नज़र आएंगे और यातायात पुलिस की कहें तो खानापूर्ति करते नज़र आती है। इस घोर लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ता है और उच्च अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता।
लखनऊ का अहम मार्ग अयोध्या की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोज रेंगते हैं वाहन और उसमें अगर एम्बुलेंस फंसी गई, तो मरीज का सारा इलाज जाम में ही हो जाएगा। पुलिस सिस्टम पर और यातायात वसूली पर व्यस्त रहती है। या यूं भी कहा जा सकता है कि कहीं कहीं पुलिस और यातायात का गठ जोड़ वसूली और व्यवस्था में ज्यादा लगा रहता है। चिनहट पुलिस तो रोज राहगीरों से मुंह जबानी पुरस्कृत होती रहती है कि यहां तक यह तक सुनने को मिलता है सब मिलीभगत है और यातायात पुलिस तो आंखे बिछा कर बैठे रहते हैं कि कब कोई फंसे और जेब हरी भरी हो जाए।
अगर सड़क पर चल रही डग्गा मार बसें, टैक्सी या किनारों पर खड़े होने वाले बैटरी और ऑटो रिक्शा पर नियंत्रण और उनका रोक थाम कर लें तो शायद स्थित में कुछ बदलाव आ सकता है, पर पुलिस सुधरने का नाम नहीं लेती और यातायात पुलिस अपनी लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना हरकत को छोड़ना चाहती नहीं। ऐसे में आम जनता को परेशान और समस्याओं में घेरने का उच्च कोटि का काम करते नज़र आ रही है पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस/बीबीडी पुलिस और अयोध्या मार्ग पर नियुक्त यातायात पुलिस।