सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चिनहट की यातायात पुलिस और थाना पुलिस की घोर लापरवाही के चलते प्रतिदिन लगता है भीषण जाम।

चिनहट की यातायात पुलिस और थाना पुलिस की घोर लापरवाही के चलते प्रतिदिन लगता है भीषण जाम।

लोगों का कहना है कि यदि कोई चौराहा सुव्यवस्थित हैं तो यातायात पुलिस के कर्मचारियों को तैनात करा दें सुव्यवस्थित चौराहा जाम चौराहे में बदल जाएगा।

कहीं किसी बाहर के नंबर का वाहन लेकर लखनऊ आएं हैं तो यातायात पुलिस उस वाहन को कागज चेकिंग के नाम पर शहर के हर चौराहे पर रोकेंगे ।

लखनऊ । थाना चिनहट क्षेत्र का कमता हो या चिनहट तिराहा हो या मटियारी चौराहा या फिर बीबीडी चौराहा हो, रोजाना जाम दिखता ही है। थाना चिनहट पुलिस हो या बीबीडी पुलिस हो, मनमर्ज़ी कार्य करते रोज़ नज़र आएंगे और यातायात पुलिस की कहें तो खानापूर्ति करते नज़र आती है। इस घोर लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ता है और उच्च अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता। 

  लखनऊ का अहम मार्ग अयोध्या की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोज रेंगते हैं वाहन और उसमें अगर एम्बुलेंस फंसी गई, तो मरीज का सारा इलाज जाम में ही हो जाएगा। पुलिस सिस्टम पर और यातायात वसूली पर व्यस्त रहती है। या यूं भी कहा जा सकता है कि कहीं कहीं पुलिस और यातायात का गठ जोड़ वसूली और व्यवस्था में ज्यादा लगा रहता है। चिनहट पुलिस तो रोज राहगीरों से मुंह जबानी पुरस्कृत होती रहती है कि यहां तक यह तक सुनने को मिलता है सब मिलीभगत है और यातायात पुलिस तो आंखे बिछा कर बैठे रहते हैं कि कब कोई फंसे और जेब हरी भरी हो जाए।

  अगर सड़क पर चल रही डग्गा मार बसें, टैक्सी या किनारों पर खड़े होने वाले बैटरी और ऑटो रिक्शा पर नियंत्रण और उनका रोक थाम कर लें तो शायद स्थित में कुछ बदलाव आ सकता है, पर पुलिस सुधरने का नाम नहीं लेती और यातायात पुलिस अपनी लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना हरकत को छोड़ना चाहती नहीं। ऐसे में आम जनता को परेशान और समस्याओं में घेरने का उच्च कोटि का काम करते नज़र आ रही है पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस/बीबीडी पुलिस और अयोध्या मार्ग पर नियुक्त यातायात पुलिस।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम

जीआईसी ग्राउंड में 24 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस पर शुरू होंगे कार्यक्रम* "निवेश एवं रोजगार" थीम पर प्रशासन भव्यता से मनाएगा यूपी दिवस लखीमपुर खीरी 20 जनवरी।  शासन के निर्देश पर जनपद खीरी में "निवेश एवं रोजगार" मुख्य थीम पर 24 से 26 जनवरी की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2023' को समारोहपूर्वक आयोजित होगा, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।  डीएम ने बताया कि जनपद मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में यूपी दिवस पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम होगा। जिसमें निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रम प्रमुखता से आयोजित होगी। आयोजन में निवेश एवं रोजगार, डिजिटल उत्तर प्रदेश, साइबर सुरक्षा व उन्नत प्राकृतिक कृषि विषयों पर प्रदर्शनियाँ आयोजित होगी। संबंधित विभाग विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, जनपदों की विशिष्ट प्रतिभाओं की सफलता की कहानी को भी फोटो, फिल्म, ब्रोशर के माध्यम से प्रदर्शित करें।इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग/एमएसएमई, एनयूएलएम, एनआरएलएम, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ भी लगेगी। इस अवसर ...

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने  वाली महिला भी गिरफ्तार। नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां। बीते दिन पोस्टमॉर्टम हाउस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में लाशों के बीच एक महिला के साथ एक सफाई कर्मचारी शारीरिक संबंध बनाते दिखाई दे रहा हैं।  इस सनसनीखेज वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  इस मामले में लिप्त महिला को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो इस वीडियो में गंदे काम में शामिल थी। आपको बताते चलें कि नोएडा पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है वह नेपाल की रहने वाली है। ग़रीबी के कारण महिला अपनी गुजर-बसर नहीं कर पाती है जिसके कारण घर चलाने के लिए जिस्मफरोशी का धंधा करती है। घटना के दिन भी महिला ने पोस्टमार्टम हाउस के सफाईकर्मियों के साथ सौदा तय किया था और उसके बाद ही पोस्टमार्टम हाउस में पहुंची थी। जहां सफाईकर्मी और उसके दोस्त ने मिलकर शारीरिक संबंध बनाए थे। नोएडा के सेक्टर- 39 के थाना क...

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

 जिला अधिवक्ता संघ  लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित-  अध्यक्ष-0            विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष-           सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष-              उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण-       .        प्रमोद पटेल महामंत्री--               मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री--                    1.गौरव वाजपेयी                    2.सुखवीर सिंह                    3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल--                           1.विकास निषाद                           2.प्रदीप यादव                 ...