भारत में खेलने के लिए मोहम्मद आमिर ने लिया है दूसरी बार संन्यास, इंग्लैंड में रहने की तैयारी,IPL में खेलने की चाहत में पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में बसने जा रहें हैं मोहम्मद आमिर, 2026 में विदेशी खिलाड़ी के रुप में नाम देने की कोशिश रहेगी।
IPL में खेलने की चाहत में पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में बसने जा रहें हैं मोहम्मद आमिर, 2026 में विदेशी खिलाड़ी के रुप में नाम देने की कोशिश रहेगी।
कुछ दिन पहले ही अचानक मोहम्मद आमिर ने संन्यास का एक बार फिर ऐलान कर दिया इस बार केवल पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम ओर से खेलने क्रिकेट संन्यास ही नहीं लिखा बल्कि पाकिस्तान छोड़ने का भी फैसला लिया है जो हर किसी को हैरान कर रहा था हम बताते हैं इसकी असल वजह तो वजह यह है भारत जी हां भारत के आईपीएल में खेलने की चाहत विश्व के सभी खिलाड़ियों की रहती है वहीं चाहत पा क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को भी है और इस चाहत में सबसे बड़ी परेशानी उनकी पाकिस्तान की नागरिकता है क्योंकि भारत ने मुम्बई हमले के बाद से किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी है। भारत के इस प्रतिबंध के कारण मोहम्मद आमिर आईपीएल नहीं खेल पा रहे थे जिसके उन्होंने पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में बसने का बड़ा फैसला किया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रिटायरमेंट के साथ ही आमिर ने पाकिस्तान छोडऩे का महत्वपूर्ण फैसला किया है। आमिर फिलहाल लंका टी-10 लीग में खेल रहे हैं और वह जल्द इंग्लैंड की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलते दिखाई देसकते हैं। आमिर ने उम्मीद जताई है की वह इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खुद को विदेशी प्लेयर के तौर पर ऑक्शन में नाम रख सकते हैं। ऐसे में साफ है कि मोहम्मद आमिर आईपीएल में खेलने के सपने को पूरा करने के लिए दूसरी बार संन्यास और पाकिस्तान छोडऩे का फैसला किया है।
आमिर को जल्द ही ब्रिटेन की नागरिकता मिलने वाली है। उनकी पत्नी नरजिस पहले से ही ब्रिटेन की नागरिक थी। एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान मोहम्मद आमिर ने कहा कि "अल्लाह दूआ से मुझे भी जल्द ही ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने वाला है। फरवरी, 2025 में इसकी उम्मीद है। इसके बाद मैं ओवरसीज प्लेयर में इंग्लैंड की तरफ से कोशिश करूंगा की आईपीएल में हिस्सा ले पाऊं।"