भारतीय क्रिकेटर का खुलासा, पाकिस्तान के दौरे पर थी टीम इंडिया, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ियों को "काफ़िर" बोला था।
भारतीय क्रिकेटर का खुलासा, पाकिस्तान के दौरे पर थी टीम इंडिया, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ियों को "काफ़िर" बोला था।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने अपनी नई किताब में किया घटना का खुलासा।
भारतीय टीम के बस में बैठने के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहां - "बिठाओ, बिठाओ, इन काफिरों को जल्दी बिठाओ।"
पुराने जमाने के बेहतरीन क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने अपनी नई किताब में कुछ अनसुने किस्से लिखें हैं जिसमें एक घटना का जिक्र है कि जब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारतीय खिलाड़ियों को अपमानजनक शब्द बोले थे।
किताब में लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी जहां भारतीय क्रिकेटर्स का जोरदार स्वागत किया गया था. लेकिन उस समय सभी खिलाड़ी हैरान हो गए थे जब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उन्हें "काफ़िर" कहा। यह इस्लाम को न मानने वालों के लिए एक अपमानजनक शब्द है।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ ने इस घटना का खुलासा अपने नए संस्मरण 'फियरलेस' में किया है। उन्होंने यह नहीं लिखा की कमेंट करने वाला पाकिस्तानी खिलाड़ी कौन था उसके नाम का खुलासा नहीं किया।
भारत के पाकिस्तान दौरे पर यह घटना रावलपिंडी में हुए टेस्ट के बाद हुई थी. अमरनाथ ने फियरलेस में लिखा है कि, 'मैच के बाद हम बस में चढ़ते समय थोड़े लापरवाह थे। तभी एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बस के पास आकर बेवजह कहा, "बिठाओ, बिठाओ, इन काफिरों को जल्दी बिठाओ."
अमरनाथ लिखते हैं, 'अच्छी शिक्षा का क्या फायदा अगर यह दूसरों के प्रति उनके नकारात्मक रवैये को बदल न सके?' हालांकि, अमरनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान में किए गए स्वागत की जमकर तारीफ की है। हवाई अड्डे पर भारतीय टीम के स्वागत में 40-50 लोग शामिल हुए थे उड़ान में देरी होने के चलते कई लोग चले भी गए हवाई अड्डे से होटल तक की दूरी जो सामान्य रूप से 20 मिनट लगते है, लेकिन टीम इंडिया को भीड़ के चलते वहां पहुंचने में 4 घंटे लगे थे । वहां के लोग भारतीय क्रिकेटर्स को जब तक देख नहीं लेते या फिर हाथ नहीं मिला लेते तब तक नहीं जा रहे थे।
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे थे, हरफनमौला खिलाड़ी अमरनाथ जो अपने दौर में टीम इंडिया के लिए मध्य क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थें। उन्होंने अपने 69 टेस्ट खेलकर 4,378 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 11 शतक भी बनाएं और उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में अहम भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच हुए साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।