सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व प्रसिद्ध ताज महोत्सव मे संगीतमय शुरुआत

  विश्व प्रसिद्ध ताज महोत्सव मे संगीतमय शुरुआत आगरा । ताज महोत्सव 2025 के अंतर्गत सूरसदन प्रेक्षागृह में भारतीय संगीतालय आगरा के द्वारा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक पंडित गोपाल लक्ष्मण गुणे ने किया इस अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल भी किया गया जो अशोक राव करमरकर, प्रहलाद, राशि जौहरी, वीणा छाबड़ा, भूषण द्वारा किया गया। प्रथम प्रस्तुति संगीतालय के छात्र छात्राओ द्वारा राग बसंत में जयति जयति जय, राग काफी में आज खेलो श्याम संग होरी ..., लोक संगीत में होरी गीत जा मै तोसे नाही खेलू होरी ... तथा आज बृज में होरी रे रसिया गाया । तत् पश्चात DEI की छात्रा कु o निशा ने एकल तबला वादन प्रस्तुत किया आपके साथ लहरे पर संगत की डॉ भातु प्रताप जी ने। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारतीय संगीतालय के प्राचार्य श्री गजेन्द्र सिंह जी के शास्त्रीय गायन हुआ । राग बिहाग में कैसे सुख सोवे . . . बिलम्बित ख्याल तथा बालम रे मोरे मन ... द्रुत ख्याल गा कर सारे प्रांगण को रागों के रस से ओतप्रोत कर दिया अंत में " मत मोरो कलाई ओहो नटखट कन्हाई .....

लखनऊ के थाना वजीरगंज पुलिस ने युवक पर ढाया सितम चली गई जान

लखनऊ के थाना वजीरगंज पुलिस ने झूठे केस में युवक पर ढाया ऐसा सितम की चली गई जान  पुलिस की दी गई थर्ड डिग्री के चलते गई युवक की मौत, कई घंटों तक बुरी तरह पीटा, शरीर में चोटों के निशान, परिवार सदमे में, अधिकारियों की आंखों के तारे बनें हुए कुछ पुलिस कर्मियों ने किया कांडा अभी भी जमें है थाने पर नहीं हुई कार्यवाही केवल अश्वासन मिला। लखनऊ । एक बार फिर खाकी पर युवक को थर्ड डिग्री देने के कारण उसकी मृत्यु हो जाने की घटना समाने आई है मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना वजीर गंज क्षेत्र का है जहां 11/02/2025 को राजेश कुमार उर्फ राजा उम्र 38 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार निवासी  खजुहा खाला बाजार का रहने वाला था जो बिजली की सजावट का करता था । वह सजावट का पैसा मांगने गया था पर पैसा न मिलने पर तार उठाकर ले आया वहीं तार मालिक ने तार चोरी की सूचना जाकर थाना वजीरगंज को लिखित में अप्लिकेशन दी की राजेश कुमार उर्फ राजा तार का बंडल चोरी करके ले गया है। लिखित शिकायत पत्र पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11/02/2025/ को राजेश कुमार उर्फ राजा की मां के पास फोन आया और बोला गया आपके लड़के के नाम मुकदमा पंजीकृत...

केजीएमयू शिक्षक संघ द्वारा कुलपति सोनिया नित्यानंद को पद्म श्री सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

केजीएमयू शिक्षक संघ द्वारा कुलपति सोनिया नित्यानंद को पद्म श्री सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लखनऊ । 13 फरवरी, 2025 को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) शिक्षक संघ द्वारा आज दिनांक 13 फरवरी, 2025 को कुलपति सोनिया नित्यानंद को पद्म श्री सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी शिक्षकों ने बढ-चढ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सम्मान समारोह में कुलपति सोनिया नित्यानंद के एम.बी.बी.एस. व एम.डी के दौरान उनके शिक्षक रहे प्रो0 एम0के0 मित्रा, प्रो0 सी0जी0 अग्रवाल एवं प्रो0अशोक चन्द्रा ने उनके साथ यादें साझा कीं। डा0 के0के0 सिंह ने प्रो0 सोनिया नित्यानन्द को पद्म श्री सम्मानित होने पर बधाई दी और  बताया कि हमारे शिक्षकों को प्रो0 नित्यानंद से प्रोरणा लेनी चाहिए।  एक व्यक्ति द्वारा अपने परीश्रम एवं लगन से इस उचाई तक पहुचा जा सकता है और इतने उत्कृष्ट सम्मान को प्राप्त किया जा सकता है। कुलपति सोनिया नित्यानंद ने अपने गुरुओं व समकक्ष चिकित्सको को याद किया जिन्होनें उनके इस कार्यकाल में उनका साथ दिया और प्रेरित किया। उन्होनें...

सेना का जवान कर रहा था देश से गद्दारी पाक के लिए कर रहा था जासूसी, दो सेना के जवान सहित 4 लोग जासूसी में शामिल।

सेना का जवान कर रहा था देश से गद्दारी पाक के लिए कर रहा था जासूसी, दो सेना के जवान सहित 4 लोग जासूसी में शामिल   ISI को सेना की खुफिया जानकारी भेजी, चंद रुपयों के लिए देश से गद्दारी कर रहा था जवान। अमृतसर । भारतीय सेना के जवान को अमृतसर पुलिस ने देश के साथ गद्दारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। भारतीय सेना का जवान  पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसएआई के लिए गुप्तचर बनकर काम कर रहा था और सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। अमृतसर पुलिस ने आरोपी जवान समेत उसके साथियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। दरअसल भारतीय सेना का जवान चंद रुपयों के लालच में देश के साथ गद्दारी कर रहा था और कुछ ऐसी खुफिया जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज दी जिससे देश के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है और इस मामले में सेना का यह जवान अकेला शामिल नहीं है उसके तीन और साथी भी है जिनमें एक और सेना का ही जवान है और दो  आम नागरिक हैं। अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए गुप्तचर बनकर काम कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक भारतीय सेना का ...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन। लखीमपुर खीरी । आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड लखीमपुर खीरी में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवराज दत्त महाविद्यालय के शिक्षा स्नातक के विभागाध्यक्ष विशाल द्विवेदी,संभाग निरीक्षक जन शिक्षा श्याम मनोहर,कार्यालय प्रमुख विद्या भारती पूर्वी उ प्र वीरेंद्र, जन शिक्षा समिति सुशील, प्रबंधक रवि भूषण साहनी व विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने माँ सरस्वती व माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक अवस्थी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले विद्यालय की बहनों के द्वारा हँसते हँसते कट जाये रस्ते ज़िंदगी युहीं चलती रहे समूह गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कक्षा 11 के छात्रों द्वारा विडिओ क्लिप प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में छात्र आदित्य वर्मा के द्वारा हृदयस्पर्शी कविता प्रस्तुत की गयी।आ...

राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु) द्वारा आयोजित 14वां दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न ।

राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो-अनुसंधान संस्थान (दुवासु) द्वारा आयोजित 14वां दीक्षांत समारोह हुआ सम्पन्न । नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्य प्रो. रमेश चंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । 14वां दीक्षांत समारोह 03 फरवरी 2025 को संपन्न" मथुरा । माननीय उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय का 14वां दीक्षांत समारोह 3 फरवरी, 2025 को संपन्न हुआ । इस अवसर पर नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्य प्रो. रमेश चंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कुलाधिपति ने राष्ट्रगान एवं पर्यावरण गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण एवं विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि प्रो. रमेश चंद ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को स्मरण करते हुए उनके समाज के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला ।  अपने संबोधन में प्रो. रमेश चंद ने भारतीय कृषि क्षेत्र...