सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर में भारतीय नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर में भारतीय नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। लखनऊ । सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर, लखनऊ में भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के सहयोग से वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ 51,000 दीपों से सजा लखनऊ, नव वर्ष महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक आयोजन" किया गया। लखनऊ: भारतीय संस्कृति की सनातन परंपराओं को जीवंत करते हुए सरस्वती कुंज प्रांगण, निराला नगर में भारतीय नव वर्ष महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ पांच कुंडीय यज्ञ आयोजित किया गया, जिसमें विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से लगातार हो रहा है और इस बार इसे वसुधैव कुटुंबकम की भावना से और भी अधिक भव्य स्वरूप प्रदान किया गया।  मुख्य संयोजक अभिषेक खरे ने कहा, "यह युग परिवर्तन का समय है। प्रयागराज के महाकुंभ में सनातन एकता की जो प्रेरणा मिली, उसी से प्रेरित होकर राजधानी लखनऊ में वसुधैव कुटुंबकम की भावना से नव वर्ष पर यह आयोजन किया गया है। हमारी अपील है कि हर व्यक्ति एक दीप जलाकर मां जगदंबा से मंगलकामना करे...

फैजुल्लागंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तर प्रदेश में अमन व शांति कि कामना की।

फैजुल्लागंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तर प्रदेश में अमन व शांति कि कामना की। लखनऊ । दलित सांसद के घर पर एक जातिवादी संगठन के गुंडों द्वारा हमला बोले जाने की घटना को लेकर फैजुल्लागंज में समाजवादियों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर घटना के सम्बन्ध में चिंता व्यक्त की।   बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्य रूप से मौजूद समाजवादी ममता त्रिपाठी ने कहा कि यह देश  बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए भारत के संविधान के अनुसार चलेगा, किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है यदि कोई किसी के बोलने से आहत हैं तो उसके लिए देश में कानून है, न्याय पालिका है जिस तरह पूरी तैयारी के साथ एक जातिवादी संगठन के गुंडों के द्वारा एक दलित सांसद के आवास पर सुनियोजित हमला किया गया यह उत्तर प्रदेश पुलिस सरकार व इंटेलिजेंस एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है ममता त्रिपाठी ने कहा कि हम समाजवादी लोग डॉ भीमराव अम्बेडकर को साक्षी मानकर इस बात के लिए संकल...

उर्स के मौके पर हुआ रोज़ा अफ्तार

  उर्स के मौके पर हुआ रोज़ा अफ्तार हजरत पीर अलहाज रमज़ान  आगरा ।  अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का जश्न ए उर्स बुजुर्गों की समस्त रस्म ओ रिवाज के साथ मनाया गया और उर्स में मुल्क के अमन चैन की दुआ करने के बाद रोज़ा इफ्तार किया और लंगर तकसीम किया। अल्लाह के वलियों की बारगाह दिल को सुकून अता करती है और दिली तमन्ना को पूरा करती है । सज्जादानशीन विजय कुमार जैन,  ईदगाह कटघर स्थित दरबार ए मरकज मुर्शिद, दरगाह आले पंजतनी पीर अलहाज तसद्दुक हुसैन अलमारूफ रमज़ान अली शाह चिश्ती साबरी रहमतुल्लाह अलैह के मजार ए मुकद्दस पर सभी धर्मो के लोगों ने अकीदत और मुहब्बत के साथ पीर साहब के जश्न ए उर्स के मुबारक मौके पर बुजुर्गों की समस्त रस्म ओ रिवाज़ के साथ मज़ार शरीफ का गुस्ल , संदल, इत्र , चादरपोशी करके तोशा शरीफ पर  फातिहा ख्वानी करके  दिली मुरादे मांग कर हुज़ूर अलहाज़ रमज़ान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में मुल्क के अमन चैन , हाजरीन मुरीदीन की फलाहियत की दुआ दरगाह के सज्जादानशीन व साहबजादा ए अव्वल विजय कुमार जैन ने की उसके बाद बुजुर्गों की शान में कव्वालों ने अपने कलाम पेश करके ...

बाल महिला सेवा संगठन का वार्षिक सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन किया

बाल महिला सेवा संगठन का वार्षिक सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन किया लखनऊ । फैजुल्लागंज घैला रोड़ के महावीर लान में बाल महिला सेवा संगठन का वार्षिक सम्मेलन व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।  इस दौरान सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा, सपा नेत्री पूजा शुक्ला व ममता त्रिपाठी ने फूलों की होली खेली, लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।   इस मौके पर उन्होंने समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस दौरान आशा मौर्या, गुड़िया सिंह, सपा नेता शैलेंद्र वर्मा, राकेश पांडेय व अंजनी शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और वविभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

लखनऊ बार एसोसिएशन में महिला अधिवक्ताओं का होली मिलन समारोह, उमंग और उत्साह का रंगारंग संगम

लखनऊ बार एसोसिएशन में महिला अधिवक्ताओं का होली मिलन समारोह, उमंग और उत्साह का रंगारंग संगम लखनऊ बार एसोसिएशन में महिला अधिवक्ताओं के लिए एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लखनऊ बार एसोसिएशन की संयुक्त मंत्री पद की उम्मीदवार, अधिवक्ता श्रेया श्रीवास्तव द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में लखनऊ बार एसोसिएशन की वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों सहित सैकड़ों महिला अधिवक्ताओं ने भाग लिया। समारोह में होली के रंगों की धूम थी। सभी महिला अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। ढोल-नगाड़ों की थाप और होली के गीतों पर सभी ने जमकर नृत्य किया। यह समारोह महिला अधिवक्ताओं के बीच एकता, सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक बना। समारोह में लखनऊ बार एसोसिएशन की कई प्रमुख महिला अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इनमें वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अंजलि कटियार, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अंकिता मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद की उम्मीदवार रुचि श्रीवास्तव, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य राधा गुप्ता, मधु श्रीवास्तव और मिथिलेश अवस्थी शामिल थीं। इन सभी ने मिलकर समारोह को और भी रंगीन ...

फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश ब्राह्मण जागृति मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।

फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश ब्राह्मण जागृति मंच ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। फिरोजाबाद । होली मिलन समारोह को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कंपनी बाग चौराहा स्थित श्री कृष्णा फूड कोर्ट में किया गया। वार्ता के दौरान सौरभ लहरी एवं तरुण उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तर प्रदेश ब्राह्मण जागृति मंच द्वारा दुर्गानगर के पुराना तेल वाला बाग, जिंदल पार्क, निकट लोटन लाल की धर्मशाला स्थित जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट परिसर में 23 मार्च, रविवार को दोपहर 3 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें, लगभग 500 विप्र बंधु प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि, होली मिलन समारोह में गौ सेवा समिति सदस्य रमाकांत उपाध्याय को मुख्य अतिथि, महिला आयोग सदस्य सुमन चतुर्वेदी, न्याय किशोर बोर्ड मजिस्ट्रेट संगीता पाण्डे, लोकायुक्त मथुरा डॉ. उग्रसेन पाण्डे सहित अन्य प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के संयोजक गोपाल शर्मा, सहसंयोजक मनोज शर्मा, कार्यक्रम संयोजक तरुण उपाध्याय, सहसंयोजक भानु उपाध्याय, मीडिया प्रभारी सौरभ लहरी, संगठन प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा धर्मा, विकास लहरी, उप संगठन ...

विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया होलिकोत्सव

  विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया होलिकोत्सव लखीमपुर । विद्याभारती विद्यालय सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर, मिश्राना में आज वंदना स्थल पर होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदा की आराधना से हुई, जिसके उपरांत प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। विद्यालय के आचार्यों संजय सिंह, नरेंद्र सिंह एवं पुष्पेंद्र ने शिशुओं को होली के महत्व, इसकी कथा और मनाने की विधि से अवगत कराया। उन्होंने जल के अपव्यय को रोकने के लिए शिशुओं को गुलाल से होली खेलने का संदेश दिया। इसके साथ ही, प्रथम सहायक आचार्य हेमनाथ ने होली खेलते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। परीक्षा प्रभारी ज्ञानेंद्र बाजपेई ने सभी उपस्थितजन एवं शिशुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्हें होली की शुभकामनाएँ दीं। इस उत्सव में विद्यालय के समस्त आचार्यगण, भैया/बहिन उपस्थित रहे और सभी ने हर्षोल्लास के साथ होली महोत्सव का आनंद लिया।

लखनऊ नगर निगम ने होली के त्यौहार के अवसर पर की एक विशेष पहल, शिकायतों के लिए जारी हुआ टोल फ्री नम्बर

लखनऊ नगर निगम ने होली के त्यौहार के अवसर पर की एक विशेष पहल, शिकायतों के लिए जारी हुआ टोल फ्री नम्बर लखनऊ । नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह जी के आदेशानुसार होली त्यौहार के दृष्टिगत नगर में आम जन की सहूलियत के लिए मृत जानवर उठान, साफ सफाई व्यवस्था इत्यादि समस्याओं के साथ ही नगर निगम के अतिरिक्त अन्य विभिन्न प्रकार भी शिकायतों का समाधान करने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज कराने हेतु जोनवार टोल फ्री नंबरों को जारी किया गया है, जिनका विवरण निम्नवत है:-  जोनल अधिकारियों/जोनल सेनेटरी अधिकारियों के नम्बर:- जोन-1- राजेश कुमार-9450234748 जोन 2-  राम सकल यादव- 8810721613 जोन 3-  जितेन्द्र गाँधी- 9415497173 जोन-4-  पंकज शुक्ला-7905596057 जोन-5-  राजेश कुमार यादव-8810708583 जोन-6-  राम चन्द्र यादव -7388514375 जोन-7-  कुलदीपक सिंह -8810721622 जोन-8-  अजीत राय -8810726009 टोल फ्री नम्बर:- टोल फ्री -- 1533 वार रूम नंबर: -  9219902911 9219902912 9219902913 9219902914

अर्ज वर्मा का अटल आवासीय विद्यालय बरेली में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि ।

बिलसंडा के अर्ज वर्मा का अटल आवासीय विद्यालय में चयन पीलीभीत। यह एक अद्भुत खबर है! अर्ज वर्मा का अटल आवासीय विद्यालय बरेली में चयन होना एक बड़ी उपलब्धि है, और यह उनकी मेहनत, लगन और प्रतिभा का परिणाम है। आपको बता दें कि बिलसंडा ब्लाक में अर्ज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।‌ अर्ज वर्मा के परिवार, विशेष रूप से उनके पिता अवनीश और माता सुवंती वर्मा को भी बधाई देनी चाहिए, जिन्होंने अर्ज को इस उपलब्धि के लिए प्रेरित और समर्थन किया होगा। ग्राम कैचुआ, पोस्ट ईटगाँव, ब्लाक बिलसंडा, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत के लोगों को भी गर्व होना चाहिए कि उनके बीच से एक प्रतिभाशाली छात्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विधालय की मुख्य अध्यापक सोनी गंगवार की बधाई और प्रतिक्रिया भी बहुत प्रेरक है। यह दिखाता है कि अर्ज वर्मा की उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि उनके स्कूल और समुदाय को भी गर्व होना चाहिए कि उनके बीच से एक प्रतिभाशाली छात्र ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

सीतापुर में प्रतिष्ठित समाचार पत्र के महोली के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार कर हत्या हत्या कर दी गई है ।

सीतापुर में प्रतिष्ठित समाचार पत्र के महोली के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की गोली मार कर हत्या हत्या कर दी गई है । सीतापुर । जनपद सीतापुर के नगर सूत्रों की जानकारी के अनुसार महोली के संवाददाता राघवेंद्र वाजपेई ने 10 दिन पहले ही अखबार में खबर प्रकाशित की थी दबंगों ने 10 दिन पहले फोन करके राघवेंद्र बाजपेई को जान से मारने की धमकी दी थी बदमाशो ने दिन दहाड़े हाइवे पर दिया वारदात को अंजाम पहले बाइक को मारी टक्कर फिर मार दी गोली राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बा के रहने वाले बताए जा रहे हैं पत्रकार को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  जहां डॉक्टरों ने पत्रकार को मृत घोषित किया इलाज के दौरान हुई पत्रकार की मौत लखनऊ -दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग पर बने ओवर ब्रिज के पास बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम महोली के संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की हत्या होने के बाद महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों से बातचीत करें व पुलिस से भी घटना की जानकारी लेते हुए दिखे थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र का पूरा मामला हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शहर म...