फैजुल्लागंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तर प्रदेश में अमन व शांति कि कामना की।
फैजुल्लागंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तर प्रदेश में अमन व शांति कि कामना की।
बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्य रूप से मौजूद समाजवादी ममता त्रिपाठी ने कहा कि यह देश बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाए गए भारत के संविधान के अनुसार चलेगा, किसी को भी कानून को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है यदि कोई किसी के बोलने से आहत हैं तो उसके लिए देश में कानून है, न्याय पालिका है जिस तरह पूरी तैयारी के साथ एक जातिवादी संगठन के गुंडों के द्वारा एक दलित सांसद के आवास पर सुनियोजित हमला किया गया यह उत्तर प्रदेश पुलिस सरकार व इंटेलिजेंस एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है ममता त्रिपाठी ने कहा कि हम समाजवादी लोग डॉ भीमराव अम्बेडकर को साक्षी मानकर इस बात के लिए संकल्पित है कि सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वाली ताकतों का हम पुरजोर तरीके से प्रतिकार करेंगे।
पुलिस की मौजूदगी में दलित सांसद के आवास पर जो घटना हुई वह पुलिस के इकबाल को कमजोर करती है। अमृत काल में जब दलित सांसद सुरक्षित नहीं है तो वह तबका कैसे सुरक्षित होगा।
ममता त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ उत्तर में जन नेता पूजा शुक्ला के नेतृत्व में समाज के शोषितों ,वंचितों , पिछड़ों अति पिछड़ों, महिलाओं व अल्पसंख्यको के हितों की रक्षा के लिए हम सब साथ है।